यूपी चुनाव को लेकर प्रवासियो मे है खासा उत्साह

ज्ञानपुर सीट पर सस्पेंस खत्म, निषाद पार्टी ने विपुल दूबे को बनाया अपना उम्मीदवार

सूरत , 15 फरवरी । उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर शहर के प्रवासी उत्तर भारतीयो‌ मे खासा उत्साह बना हुआ है उत्तर भारतीय‌ बाहुल्य गोडादरा , पर्वत पाटिया , पूना , पाण्डेसरा एवं डिंडोली मे चाय की दुकानो एवं गली नुक्कड पर सब जगह बस उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को ही लेकर ही चर्चा है । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मे एनडीए गठबंधन के तहत निषाद पार्टी‌ ने ज्ञानपुर विधानसभा सीट‌‌ क्रमांक 393 से विपुल दूबे को अपना प्रत्याशी घोषित‌ किया है । विपुल दूबे को एनडीए गठबंधन के तहत‌ निषाद पार्टी‌ से प्रत्याशी बनाये जाने पर शहर के प्रवासी उत्तर भारतीयो‌ मे खुशी की लहर व्याप्त‌ है ।
            विस्तृत जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मे ज्ञानपुर एवं मडियाहूं विधानसभा सीट पर भाजपा एवं उसके गठबंधन वाले दलो की ओर से घोषित‌ किये‌ जाने वाले प्रत्याशियो‌ को लेकर यह दोनो सीटे‌ बेहद‌ चर्चित रहा है एवं‌ प्रत्याशियो‌ को लेकर लंबे समय‌ से कयास लगाया जा‌ रहा था । ज्ञानपुर सीट‌ को लेकर आज सस्पेंस तो खत्म हो गया लेकिन मडियाहू विधानसभा सीट पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है । गौरतलब है कि मडियाहू विधानसभा सीट‌ पर अपना दल की सीटींग एमएलए लीना तिवारी के टिकट‌ कटने का अंदेशा बना हुआ है जबकि ज्ञानपुर सीट‌ से निषाद पार्टी‌ ने एमएलए विजय मिश्रा की‌ बजाय इस बार विपुल दूबे पर भरोसा जताते हुये उन्हे अपना उम्मीदवार बनाया‌ है । उल्लेखनीय‌ है कि मडियाहू एवं ज्ञानपुर सीट‌ पर घोषित‌ किये जाने वाले प्रत्याशियो‌ को लेकर लोगो की‌ नजरें टिकी‌ हुई थी । गौरतलब है कि सूरत‌ शहर मे भारी संख्या मे भदोही, ज्ञानपुर एवं आसपास के लोग रहते है अपने सरल स्वभाव एवं मिलनसारिता की वजह से यहा के लोगो मे विपुल दूबे खासे लोकप्रिय है । विपुल दूबे को ज्ञानपुर‌ विधानसभा सीट से निषाद पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है । विपुल दूबे के समर्थन मे चुनाव प्रचार के लिये सूरत शहर से प्रवासी लोगो का एक दल जल्द ही ज्ञानपुर के लिये रवाना होगा । प्रवासी लोगो मे मनोज पाठक , सुनील नारायण पाण्डेय , नागेन्द्र शुक्ला , कन्हैया मौर्या , नीतेश पाठक , रविन्द्र , अजय पाण्डेय एवं सच्चिदानंद ने विपुल दूबे को प्रत्याशी बनाये जाने पर प्रशन्नता जताई है एवं कहा कि दूबे के नेतृत्व मे विधानसभा क्षेत्र का सर्वागिड‌ विकास होगा ।