भवन निर्माताओ के यहा आयकर डीआई विगं का छापा

लंबे विराम के बाद आयकर की दबिश से कारोबारी जगत मे मचा हडकंप

सूरत‌ , 3 दिसंबर । लंबे समय‌ तक शांत‌ रहने के बाद‌ सूरत‌ आयकर विभाग ने आज‌ शहर के पांच भवन निर्माताओ के ठिकानो पर सर्च‌ शुरू किया‌। एक साथ पांच भवन निर्माताओ के ठिकानो पर आयकर विभाग के छापेमारी की खबर फैलते‌ ही शहर के कारोबारी जगत मे हडकंप मच‌ गया‌।
विश्वस्त‌ सूत्रो से प्राप्त‌ विस्तृत जानकारी के अनुसार आयकर अन्वेषण शाखा ( डीआई ) विंग के अधिकारियो‌ ने शहर के पांच बिल्डर ग्रुपो के आवासीय‌ एवं कमर्शियल ठिकानो पर दबिश दी । सूत्रो की माने तो जिन भवन निर्माताओ के‌ 30 से भी अधिक ठिकानो पर सर्च‌ शुरू किय‌ा‌‌ गया उनमे संगिनी ग्रुप, अरिहंत ग्रुप , अशेष दोषी तथा महेन्द्र चंपक ग्रुप शामिल है । सर्च के शुरूआती दौर मे ही अलग – अलग ठिकानो से अधोषित संपत्ति से जुडे बडे पैमाने पर दस्तावेज जब्त किये गये है एवं समाचार लिखे जाने तक सर्च‌ कार्यवाही जारी रही । सर्च मे 50 से भी अधिक अधिकारियो ने हिस्सा लिया ।