फोस्टा के कवि सम्मेलन में बही देश भक्ति की बयार, लगें हास्य के ठहाके

सूरत, 15 अगस्त । फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल्स ट्रेडर्स एसोसिएशन (फोस्टा) द्वारा मनाये गये तीन दिवसीय “तिरंगा  महोत्सव” अंतर्गत 14 अगस्त रविवार को रात 8 बजे वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी के कन्वेंशन हॉल में एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे आमंत्रित कवियों ने  वीर व हास्य रस ओत- पोत कविताओ का पाठ किया ।

विस्तृत जानकारी के अनुसार फोस्टा एवं सूरत महानगर पालिका के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कवियों हास्य कवि अरुण जैमिनी (दिल्ली), राष्ट्र चेतना की सशक्त हस्ताक्षर कवियत्री कविता तिवारी (दिल्ली), ओजस्वी गीतकार एवं मंच संचालक शशिकांत यादव (देवास) हास्य एवं व्यंग्य के सरताज युवा कवि गौरव शर्मा (मुम्बई) गीत-ग़ज़ल की लोकप्रिय कवियत्री भुवन मोहिनी (इंदौर) एवं ओजस्वी युवा कवि प्रख्यात मिश्रा (लखनऊ) ने काव्य पाठ किया । कवि सम्मेलन को सफल बनाने मे फोस्टा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महामंत्री चंपालाल बोथरा, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, डायरेक्टर रंगनाथ शारदा एवं सूरत महानगर पालिका मे सहायक आयुक्त गायत्री जरीवाला की विशेष भूमिका रही ।