पुरी – अहमदाबाद एक्सप्रेस से 55.25 किलो गांजे के साथ चार गिरफ्तार

आरपीएफ उधना एवं जीआरपी की संयुक्त कार्यवाई मे मिली बडी कामयाबी

सूरत, 11 जुलाई । पश्चिम रेलवे मुंबई मंडल अन्तर्गत उधना रेलवे स्टेशन के आरपीएफ एवं जीआरपी टीम की संयुक्त कार्यवाई मे आज पुरी- अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन से लगभग 55.256 किलोग्राम गांजे के साथ चार लोगो को पकडा‌ गया । बरामद किये गये 55.256 किलोग्राम गांजे की कीमत लगभग 552560 रूपयें आंकी गयी है ।

रेलवे सूत्रो से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार सोमवार को ट्रेन संख्या 12843 पूरी अहमदाबाद एक्सप्रेस के कोच संख्या बी 3 में आरपीएफ उधना के कांस्टेबल वनराज सिंह एवं कांस्टेबल धर्मराज चौधरी तथा जीआरपी उधना हेड कान्स्टेबल दिलीप हेड, कॉस्टेबल कर्मसिंह व कांस्टेबल विजय जी विष्णु की संयुक्त टीम के द्वारा उक्त ट्रैन में गुप्त निगरानी के दौरान उक्त ट्रैन में 04 व्यक्ति को बारडोली रेलवे स्टेशन के बाद संदिग्ध हालात में पाया गया । जिनसे नाम पता पूछने पर चारों‌‌ संदिग्घ लोग कुछ भी बताने से कतराने लगे जिससे शक की पुष्टि होने पर कडाई से पूछे जाने पर उन्होने कबूल किया कि वे चारो पुरी से गांजा लेकर आ रहे है एवं उनके पास से 55.256 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ जिसके संबंध में  सूरत जीआरपी के द्वारा उक्त चारों से पूछताछ व जाँच करने पर उनके पास 55.256 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमत ₹ 5,52560 /- आंकी गई तथा चारो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 C , 8C और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामले में जीआरपी सूरत के प्रभारी के. एम. चौधरी के द्वारा जांच की जा रही है ।