पावर ब्लॉक से पश्चिम रेलवे की कई रेलगाडियों का परिचालन होंगा प्रभावित

सूरत, 16 सितंबर । वैतरना यार्ड में क्रॉसओवर को हटाने के लिये शुक्रवार 16 सितंबर को 01.35 बजे से 03.35 बजे तक वैतरना यार्ड में अप एवं डाउन लाइनों पर दो घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कई रेलगाडियों का परिचालन प्रभावित होगा ।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 16 सितंबर को प्रभावित होने वाली ट्रेनों मे ट्रेन नंबर 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस को 1.00  घंटा रेगुलेट किया जाएगा। ट्रेन नंबर 19004 भुसावल-बांद्रा टर्मिनस खानदेश एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। ट्रेन नंबर 22185 अहमदाबाद-पुणे अहिंसा एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। ट्रेन नंबर 22946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। ट्रेन नंबर 22972 पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। ट्रेन नंबर 22904 भुज-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। ट्रेन नंबर 22928 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस लोक शक्ति एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। ट्रेन नंबर 19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। ट्रेन नंबर 12928 एकता नगर-दादर एक्सप्रेस को 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा एवं ट्रेन नंबर 22944 इंदौर-दौंड सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस को 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।