चैंबर का तीन दिवसीय ‘यार्न एक्सपो-2021’ रविवार से

प्रदर्शनी में सूरत समेत देश के 75 से अधिक यार्न उत्पादक एवं  कारोबारी लेंगे हिस्सा

केले और मक्के के रेशे से बना यार्न होगा लोगो के बीच आकर्षण का केन्द्र

सूरत, 3 दिसंबर । सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री‌ एवं सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट सेंटर के संयुक्त तत्वावधान मे 5 से 7 दिसंबर तक सरसाणा स्थित सूरत इण्टरनेशनल एक्जिबिशन एण्ड कन्वेंशन सेंटर मे ‘यार्न एक्सपो-2021’ का आयोजन किया गया है । इस प्रदर्शनी मे सूरत समेत देश भर से नामी – गिरामी यार्न उत्पादक एवं यार्न कारोबारी हिस्सा लेंगे ।
चैंबर के अध्यक्ष आशीष गुजराती ने कहा कि चैंबर ने अपनी स्थापना के 80 साल पूरे कर लिए हैं और यह संयोग यह भी है कि सिंथेटिक यार्न के उत्पादन का 80 साल पूरा हुआ है ।  सूरत में कपड़ा उद्योग के विकास में तेजी लाने और उद्योगपतियों को यार्न उत्पादन में नवीनतम तकनीक से परिचित कराने के उद्देश्य से चैंबर द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। चैंबर द्वारा आयोजित यार्न एक्सपो का यह तीसरा साल है । इस प्रदर्शनी में देश भर से यार्न निर्माता एक मंच पर आएंगे और इसके कारण पॉलिएस्टर, नायलॉन, विस्कोस, कपास और केटोनिक समेत विभिन्न किस्म के यार्न को एक ही स्थान पर प्रदर्शित किया जाएगा। रविवार को यार्न एक्सपो का उद्घाटन सुबह 10:00 बजे‌ सरसाणा स्थित सूरत इण्टरनेशनल एक्जिबिशन एण्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा। यार्न एक्सपो का उद्घाटन कपड़ा और रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश द्वारा किया जाएगा । उद्घाटन समारोह में गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सी.आर.  पाटिल विशिष्ट अतिथि के रूप मे मौजूद रहेंगे ।

एक्जिबिशन के लिये की है खास तैयारी

यार्न एक्सपो 2021 के बारे मे सूरत के प्रख्यात यार्न उत्पादक  कंपनी देविका फाईबर्स प्रा लि के अशोक सुल्तानिया का कहना है कि उन्होने वर्ष 2019 अगस्त मे चैम्बर आयोजित यार्न एक्सपो मे हिस्सा लिया था जिसमे अच्छा रिस्पांस मिला था जिससे उत्साहित होकर इस बार भी वे हिस्सा ले रहे है एवं इस बार उनका स्टाल संख्या 295 है । एक्जिबिशन मे विजिटर्स को दिखाने के लिये उन्होने विशेष तैयारी की है उन्होने कहा कि उन्होने पालिस्टर यार्न पर कैटलाग तैयार किया है जिसमे उन्होने स्पन फील दिया है विजिटर्स को दिखाने के लिये‌ विशेष रूप से यार्न से फैब्रिक्स बनाया है ।

10500 वर्गमीटर मे होगा यार्न एक्सपो , आयेंगे 15000 खरीददार

यार्न एक्सपो-2021 के अध्यक्ष गिरधरगोपाल मुंदडा ने कहा कि प्रदर्शनी लगभग 10,500 वर्ग मीटर मो किया जायेगा । इसमें 75 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे ।  सूरत के अलावा, मुंबई, अहमदाबाद, दादर नगर हवेली, नवसारी, कोयंबटूर, फरीदाबाद, पोलाची और तमिलनाडु में इरोड, सिकंदराबाद, चेन्नई और पानीपत के प्रदर्शक रविवार से होने वाले तीन द्वसीय प्रदर्शनी में अपनी उपस्थिति दर्ज करा़येंगे एवं प्रदर्शनी में 15,000 से अधिक खरीददारों के आने की उम्मीद है।

देविका फाईबर समेत प्रख्यात यार्न उत्पादक लेंगे हिस्सा

यार्न प्रदर्शनी में भाग लेने वाले महत्वपूर्ण प्रदर्शकों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (इंडियन रेयॉन), मधुसूदन ग्रुप, देविका फाईबर प्राईवेट लि. , ए.आर.  कॉर्पोरेशन, अग्रवाल फैबटेक्स प्राइवेट लिमिटेड, एवेन्यू इंडस्ट्रीज, भूमि यार्न प्राइवेट लिमिटेड, सेंचुरी इंका लिमिटेड, चौकसी टैक्सलेन प्राइवेट लिमिटेड, डी.एन.एच.  स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड, दोधिया सिंथेटिक्स लिमिटेड, गोकुलानंद टेक्सराइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, हार्मनी यार्न्स‌ प्राइवेट लिमिटेड, इम्पार्क लेलिम्पैक्स, जे.पी.  कोरिन स्पिनिंग प्रा लिमिटेड, केजरीवाल जियोटेक प्राइवेट लिमिटेड, केसर फाइबर्स, कोटेक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, रीगन फैशन प्राइवेट लिमिटेड, समोसारन यार्न प्राइवेट लिमिटेड, श्री दुर्गा सिंटेक्स प्राइवेट लिमिटेड, एवं शुभलक्ष्मी पॉलिएस्टर लिमिटेड समेत कई अन्य प्रमुख यार्न उत्पादको के नाम शामिल है । यार्न एक्सपो में टेनसेल यार्न (अहिंसक रेशम, विगन रेशम), केला यार्न, बांस यार्न, प्लास्टिक की बोतलों से बने 100% रिसाईकिल पॉलिएस्टर यार्न, रोगाणुरोधी यार्न – चिकित्सा उपयोग के लिए, विस्कोस फिलामेंट यार्न (रंगे यार्न), नायलॉन रिसायकल, विस्कोस स्पिन यार्न ,पॉलिएस्टर स्पिन यार्न, नायलॉन और पॉलिएस्टर हाईटेनसिटी यार्न – औद्योगिक उपयोग के लिए, रंगे सूत, फैंसी सूत तथा कपास और अन्य प्राकृतिक धागे लोगो के बीच अपनी विशेष पहचान के कारण आकर्षण का केन्द्र होगा ।