कोरोना टीकाकरण एवं नेत्र चिकित्सा शिविर सम्पन्न

सूरत , 14 अगस्त । लोकदृष्टि चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान मे सूरत मनपा के सहयोग से टीबी रोग के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए आज कोरोना टीकाकरण एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। 
उल्लेखनीय है कि देश में मार्च के मध्य में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हुई और गुजरात में अप्रैल के अंत और मई की शुरुआत में कोरोना वायरस का संक्रमण सबसे ज्यादा रहा। अब जैसे ही कोरोना की दूसरी लहर धीमी हो रही है, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया के सभी देशों को डेल्टा प्लस वायरस के साथ कोरोना की तीसरी लहर के बारे में चेतावनी दी है जो अधिकांश देशों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है और केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में दिखाई देने लगा है। एक और लहर के जरिए वायरस के खतरनाक होने से पहले ही सरकार और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है।  सूरत जैसे बड़े शहर में टीकाकरण के लिए सभी लोगों तक पहुंचना स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है, खासकर तब जब देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा है.  टीकाकरण केंद्रों पर प्रतिदिन बड़ी-बड़ी कतारें, टोकन लेने के लिए जद्दोजहद कर रहे लोग टोकन लेने के लिए देर रात तक लाइन में लगे रहते हैं।  फिर भी वैक्सीन की संख्या मायने नहीं रखती और लोग कोरोना वैक्सीन की अनुपलब्धता पर नाराज़गी प्रकट कर रहे है । लोकदृष्टि चैरिटेबल ट्रस्ट शहरी स्वास्थ्य विभाग और लोगों के बीच एक सेतु बन गया है और सूरत मनपा के सहयोग से आज कोरोना टीकाकरण शिविर और नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।  जिसमें कुल 200 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई और करीब 50 लोगों को आंखों की जांच कराई गई।  शिविर के आयोजन मे राजू जोलिया (अध्यक्ष-अस्पताल,चिकित्सा राहत एवं कल्याण समिति),  डॉ. किंजलकुमार एच.  पटेल (उप स्वास्थ्य अधिकारी – वराछा अंचल), डॉ.  प्रफुल्लभाई शिरोया ट्रस्टी लोकदृष्टि ट्रस्ट), दिनेशभाई पटेल (उपाध्यक्ष लोकदृष्टि ट्रस्ट), एवं दिव्याबेन सुरती (चिकित्सा अधिकारी – फूलपाड़ा केंद्र) की सराहनीय भूमिका रही । पूरे शिविर का संचालन एवं संचालन संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक हिरेनभाई गजेरा ने किया ।